Site icon IRCTC NEWS

अवैध तरीके से खाना परोसने वालों पर शिकंजा

अवैध तरीके से खाना परोसने वालों पर शिकंजा
बिना पेंट्रीकार चलने वाली ट्रेनों पर उन लोगों की घूसपैठ है जो बिना किसी लाइसेंस ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से खाने का आर्डर ले लेते हैं और किसी भी स्टॉल से खाना खरीदकर अगले स्टेशन में उन्हें उपलब्ध करा देते हैं। इसकी आड़ में ऐसे लोग घटिया क्वालिटी का खाना बिना किसी मापदंड के यात्रियों को देते हैं। उसमें इस बात की भी गारंटी नहीं रहती है, कि यदि इस भोजन को खाने से यात्रियों को कुछ होता है, तो जिम्मेदार कौन होगा। (naidunia.jagran.com)
Click Here for Read Complete
अवैध तरीके से खाना परोसने वालों पर शिकंजा
Exit mobile version