अवैध तरीके से खाना परोसने वालों पर शिकंजा
बिना पेंट्रीकार चलने वाली ट्रेनों पर उन लोगों की घूसपैठ है जो बिना किसी लाइसेंस ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से खाने का आर्डर ले लेते हैं और किसी भी स्टॉल से खाना खरीदकर अगले स्टेशन में उन्हें उपलब्ध करा देते हैं। इसकी आड़ में ऐसे लोग घटिया क्वालिटी का खाना बिना किसी मापदंड के यात्रियों को देते हैं। उसमें इस बात की भी गारंटी नहीं रहती है, कि यदि इस भोजन को खाने से यात्रियों को कुछ होता है, तो जिम्मेदार कौन होगा। (naidunia.jagran.com)
अवैध तरीके से खाना परोसने वालों पर शिकंजा