RPF and GRP Are Looting Poor Passengers
आरपीएफ और जीआरपी जवानों की इस कारगुजारी के जारी रहते कैंट स्टेशन को माडल स्टेशन का दर्जा दिलाना बड़ी चुनौती है। ऐसा नहीं कि आला अधिकारियों को इनकी कारगुजारियों की जानकारी नहीं मगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होना सवाल खड़ा करता है। गौर करने वाली बात यह है कि आरपीएफ हो या जीआरपी इनके निशाने पर जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्री ही होते हैं। उसकी बड़ी वजह है। ज्यादातर यात्री कम पढ़े लिखे और ग्रामीण परिवेश से आते हैं। इन्हें रेलवे के कायदे कानूनों की समझ कम होती है। वर्दी की धौंस में आसानी से आ जाते हैं और अपने साथ हुई बदसलूकी की आगे शिकायत भी नहीं करते। (amarujala.com)
RPF and GRP Are Looting Poor Passengers
Pingback:Get Police help in Moving Train by GRP Help Line App
Pingback:New Train 02081 JP-SIKR Passenger