No Strict Rules for Maximum Passenger in Coach 

कहने के लिए तो स्लीपर क्लास के एक कोच में 72 यात्रियों के बैठने या सोने की व्यवस्था है, लेकिन वेटिंग टिकट वाले यात्री भी सफर करते हैं। नतीजा कोच में पैर रखने की जगह भी नहीं होती। हाल तो उस वक्त दर्दनाक हो जाता है जब आरक्षित श्रेणी का टिकट लेकर यात्री स्लीपर क्लास में चढ़ जाते हैं और टीटीई जुर्माने की निर्धारित राशि लेकर उसे सफर की इजाजत दे देता है।

Source: http://hindi.eenaduindia.com

No Strict Rules for Maximum Passenger in Coach

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *