विकलांग श्रेणी में आने वाले व्यक्ति भी रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे
अबविकलांग श्रेणी में आने वाले व्यक्ति भी रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। इस हफ्ते यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए विकलांग व्यक्ति को पहली बार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फॉर्म भरकर संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे। इन्हें रेलवे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा और उस व्यक्ति को पहचान पत्र और एक नंबर देगा। यह नंबर उसे ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय हर बार भरना होगा। इससे उसके सभी दस्तावेज सत्यापित हो जाएंगे। इसके बाद उसे और अटेंडेंट को किराए में छूट वाला टिकट जारी हो जाएगा।उत्तर रेलवे नई दिल्ली के सीनियर डीसीएम जीएम सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक यह सुविधा रेलवे सभी डिवीजन में लागू करने की योजना है।
Click here for Read Complete news link
विकलांग श्रेणी में आने वाले व्यक्ति भी रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे
Sir mai 61% handicapped hu mai online handicapped reservation ticket कैसे book kru plz help me