दिल्ली रेल मंडल के 200 से ज्यादा असुरक्षित रेलवे क्रासिंग
मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है। दिल्ली रेल मंडल ने राजधानी को भले ही इस दृष्टि से सुरक्षित श्रेणी में ला खड़ा किया हो लेकिन मंडल के तहत आने वाले बाकी इलाकों में इस तरह के 200 से ज्यादा असुरक्षित रेलवे क्रासिंग हैं, जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 26 जनवरी को हिसार के निकट हुई दुर्घटना इसका ताजा उदाहरण है।
इन हादसों से निपटने के लिए सीमित ऊंचाई वाले सब-वे बनाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ कई मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर गेट मित्रों की तैनाती की गई है। (jagran.com)
दिल्ली रेल मंडल के 200 से ज्यादा असुरक्षित रेलवे क्रासिंग