कप्लर टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, बाधित रहा ट्रेन संचालन
शुक्रवार दोपहर बाद जब मालगाड़ी वीरापट्टी रेल खंड से गुजर रही थीं तो अचानक कप्लर टूटा। इंजन के साथ जहां आधे वैगन आगे चले गए, वहीं दर्जनों वैगन गार्ड वैन के साथ करीब 500 मीटर तक पटरी पर चलने के बाद रुक गए। गार्ड ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। गार्ड व ड्राइवर ने वॉकी-टॉकी के जरिए एक-दूसरे से सम्पर्क किया। इसके बाद ड्राइवर व गार्ड ने काफी मशक्कत कर किसी तरह से जुगाड़ से कप्लर ठीक किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा।
Click here for Read Complete news
कप्लर टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, बाधित रहा ट्रेन संचालन
Pingback:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस योजना को मुंह चिढ़ा रहा है