कप्लर टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, बाधित रहा ट्रेन संचालन
कप्लर टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, बाधित रहा ट्रेन संचालन
शुक्रवार दोपहर बाद जब मालगाड़ी वीरापट्टी रेल खंड से गुजर रही थीं तो अचानक कप्लर टूटा। इंजन के साथ जहां आधे वैगन आगे चले गए, वहीं दर्जनों वैगन गार्ड वैन के साथ करीब 500 मीटर तक पटरी पर चलने के बाद रुक गए। गार्ड ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। गार्ड व ड्राइवर ने वॉकी-टॉकी के जरिए एक-दूसरे से सम्पर्क किया। इसके बाद ड्राइवर व गार्ड ने काफी मशक्कत कर किसी तरह से जुगाड़ से कप्लर ठीक किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा।
टूंडला रेलवे स्टेशन से अलवर की ओर जा रही मालगाड़ी फिर दो हिस्सों में बंट गई। यह हादसा बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब 2:10 बजे बिचपुरी और रायभा रेलवे स्टेशन के मध्य घटित हुआ। रेलकर्मियों ने 40 मिनट में मालगाड़ी को फिर से जोडऩे के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया।…
ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को अनियंत्रित होने से बचा लिया डुप्लीकेट पंजाब मेल जब अपनी पूरी रफ्तार से लखनऊ की ओर आ रही थी तो उतरेठिया-सुलतानपुर रेलखंड पर उसके इंजन से नीलगाय टकरा गई। ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को अनियंत्रित होने से बचा लिया। नीलगाय की…
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस योजना को मुंह चिढ़ा रहा है रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोनों को पेपरलेस स्कीम अपनाने के लिए कहा है। वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस योजना को मुंह चिढ़ा रहा है। यहां ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद भी ड्राइवर व गार्ड से टी-34…
Pingback:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस योजना को मुंह चिढ़ा रहा है