क्या मोदी के शासनकाल में रेलवे में सुधार हुआ है अगर हां तो क्या उसे मोदी भक्तों कहां जाएगा क्योंकि यही होता है

इसी तरह की और भी कई बातों को ध्यान में रखते हुए आज सोचा कि हमारी इतनी बड़ी रेलवे सबसे ज्यादा एंप्लोई इतना बड़ा मंत्रालय इतना बड़ा,  देश की लाइफ लाइन क्या 2014 के बाद सच में इसमें सुधार हर तरीके से हुआ है या सिर्फ यह कहने की बात है,

क्या सच में रेलवे में बात इंफ्रा की हो? सुविधा की हो या सुरक्षा की हो मोदी सरकार में काम हुआ है मुझे तो यही लगता है अगर हम 2014 के पहले का रेलवे देखें तब के समय मुझे याद भी नहीं तब के समय क्या बात करें मान लो कि अगर आपको कंप्लेंट करना है तो लड़ने के लिए तैयार रहो ट्रेन Miss करो और पता नहीं क्या-क्या परेशानी और यही 2014 के बाद जब कंप्लेंट करना है तो हमारे पास बहुत सारे विकल्प बिना परेशानी वाले मुझे यह जो बात है बहुत पसंद है.

Security in Railway

क्योंकि हमारे भारत देश में हर कुछ किलोमीटर के बाद भाषाएं रहन-सहन आदतें सब कुछ बदली हुई दिखाई देती है और ऐसे में अगर हम अपने आप को असुरक्षित महसूस करें और उस समय उस समय रेलवे में 2014 जैसा सिस्टम होता था तो हम अपने आप को असहज महसूस करते थे कंप्लेंट करने के लिए हिम्मत जुटाने पड़ते थे फिर भले ही चलती किसी की भी हो जब तक कोई बड़ी बात नहीं होती थी हम कंप्लेन नहीं करते थे पर आज वह दिन नहीं रहा आज छोटी-छोटी बातों में Rail Minitry ko  कंप्लेंट कर सकते हैं यही तो मोदी की बात है सबका साथ सबका विकास ऐसा नहीं कि मुस्लिम है तो उसकी कंप्लेंट नहीं लेंगे या क्रिश्चन है तो उसकी कंप्लेंट नहीं ली जाएगी सब की कंप्लेन लेते हैं सबका साथ सबका विकास इसी कहते हैं सही सरकार विकास होगा तो इस देश सुखी और समृद्ध बनेगा

Railway Complaint Portal

Railway Updates in Modi Goverment,

How Better is Railway Under Modi Goverment Rule?

क्या मोदी के शासनकाल में रेलवे में सुधार हुआ है
Tagged on:     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *