रेल परियोजनाओं के वास्ते हर राज्य में एक विशेष प्रयोजन उपक्रम
रेल मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ में नई रेलवे लाइन बिछाने और नये टर्मिनल बनाने के लिये रेल मंत्रालय एवं राज्य सरकार मिलकर एक ऐसी संस्था बनायेगे जो रेलवे के ढांचागत विकास के लिये रेल बजट के इतर रास्तों से धन जुटाने के उपाय करेगी. डा.सिंह ने बताया कि रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के साथ उनकी इस बारे में बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई है.
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि राज्यों में उनकी जरूरतो पर आधारित रेल परियोजनाओं के वास्ते हर राज्य में एक विशेष प्रयोजन उपक्रम बनाया जाएगा जो राज्यों एवं अन्य स्रोतों से उक्त परियोजनाओं के लिये धन जुटाएगा.
रेल परियोजनाओं के वास्ते हर राज्य में एक विशेष प्रयोजन उपक्रम
Pingback:लंबित रेल परियोजनाएं पूरा करने के फैसले से क्षेत्र के लोगों को उम्मीद