वर्ल्ड क्लास बनाने के इच्छुक पीपीपी इंवेस्टर्स से प्रस्ताव मांगा जाएगा
वर्ल्ड क्लास बनाने के इच्छुक पीपीपी इंवेस्टर्स से प्रस्ताव मांगा जाएगा
हाल ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस योजना पर रेल मंत्रालय के अफसरों से विचार विमर्श किया और निजी कंपनियों के हिसाब से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना तैयार करने को कहा। अफसरों के मुताबिक, रेलवे जल्द ही 7000 स्टेशनों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी में है। फिर पीपीपी इंवेस्टर्स से प्रस्ताव मांगा जाएगा कि वे किस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के इच्छुक हैं। इसके बाद ही स्टेशन को डिवेलप करने का ठेका दिया जाएगा।
ट्रेन टिकट खो गया, फट गया तो आप ले सकते हैं डुप्लीकेट टिकट रेलवे स्टेशन के सुपरीटेंडेंट से सीधे मिलें। सुपरीटेडेंट को यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर, बुकिंग दिनांक, पीएनआर नंबर और आपके नाम और उम्र का प्रूफ दें। डुप्लीकेट टिकट जारी करने के लिए आपसे अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा।…
रिजर्वेशन विंडो को साढ़े तेईस घंटों के लिए खोला जाएगा ट्रेन में रिज़र्वेशन के लिए लंबी कतारों में खड़े होने की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है। यात्रियों को अब रिज़र्वेशन विंडो पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि रेल्वे विभाग अब जल्द ही इस प्रक्रिया को हर…
As per the news Source Private Company Marshall will deploy on railway stations to check the tickets. In my points of view this is very Good Steps to Down the Government Burden and also work done even more better way. I like this kind of PPP works because through this…