रेलवे को गैर-टैरिफ स्रोतों से कमाई 2015-16 में 2000 करोड़ का लक्ष्य रखा
इसमें ट्रेनों और स्टेशनों में विज्ञापनों पर और अधिक फोकस करने पर प्राथमिकता दी गई है। मित्तल कमिटी ने यह रिपोर्ट रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को पिछले महीने सौंपी थी।
मित्तल कमिटी ने विभिन्नों चरणों की सिफारिश में रेलवे को गैर-टैरिफ स्रोतों से कमाई के लिए साल 2015-16 में 2000 करोड़ जबकि 2018-19 तक 8000 करोड़ का लक्ष्य रखा है। कमिटी ने अपनी सिफारिश में यहां तक कहा है कि ट्रेन और स्टेशनों की ब्रैंडिंग तक में कॉर्पोरेट घरानों को शामिल किया जाए, जैसे कि अमूल शताब्दी और अमूल स्टेशन।
रेलवे को गैर-टैरिफ स्रोतों से कमाई 2015-16 में 2000 करोड़ का लक्ष्य रखा