रेल ट्रैक के करीब 150 से अधिक स्लीपर उड़ गए
शनिवार की देर रात दिल्ली से अम्बाला जा रही मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद खराब हुए रेल ट्रैक की तकनीकी खराबी को भले ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी छिपाते रहे लेकिन मौके पर जाकर पड़ताल करने पर पता लगा कि शनिवार की रात जब मालगाड़ी अम्बाला की ओर जा रही थी तो अचानक मालगाड़ी के पहिए नीचे उतर गए थे। मालगाड़ी के पहिए रेल ट्रैक पर दौडऩे की बजाय रेल लाइन से जुड़े हुई स्लीपर पर चलते रहे। मालगाड़ी के पहिए अम्बाला की ओर जा रहे रेल ट्रैक के एन.डी.आर.आई. फाटक से आगे खुद व खुद कांटे पर चढ़ गए। यदि ऐसा नहीं होता तो आगे जाकर कोई बड़ा हादसा हो सकता था जिससे रेलवे को बड़ा नुक्सान झेलना पड़ता लेकिन अभी भी मालगाड़ी के पहिए नीचे उतर जाने से रेल ट्रैक के करीब 150 से अधिक स्लीपर उड़ गए हैं।
Click here for Read Complete news link