Site icon IRCTC NEWS

What to Do With Counter railway Ticket during Lockdown

What to Do With Counter railway Ticket during Lockdown

यह सवाल बहुत आम है कि लोग डाउन के दौरान जो हमारे पास काउंटर का जो टिकट है उसका क्या करें उसे कैंसिल कैसे करें पेमेंट कैसे वापस लें उसे अपने बैंक अकाउंट में कैसे पेमेंट वापस लें और ऐसे ही पता नहीं कितने सारे question जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगे.

काउंटर टिकट का रिफंड कैसे मिलेगा?

हमने जो टिकट आईआरसीटीसी से बुक की थी वह तो कैंसिल हो चुकी होगी मेरी कैंसिल हो चुकी है हो सका और मुझे पूरा पता है कि आप लोगों की पिक कैंसिल हो गई होगी और उसमें सिर्फ सर्विस चार्ज कटा होगा और बाकी पूरा अमाउंट रिफंड होगा और यह अमाउंट रिफंड होने में काफी समय लग सकता है जैसे कि मेरा जैसे मैं आपको बताऊं तो 31 मार्च को कैंसिलेशन का मैसेज आ गया था और रिफंड स्टेटस में देखा तो 31 मार्च का ट्रांसफर का डेट दिखा रहा था पर अभी तक मेरे अकाउंट में पैसे नहीं ट्रांसफर हुए इस रिकॉर्डिंग इसके लिए मैंने एक ईमेल भी किया है ई टिकट और आईआरसीटीसी को अपने रजिस्टर्ड मेल आईडी से और उस पर टोकन मशीन जवाब ही आया हैं और अभी तक कोई प्रॉपर जवाब नहीं आया है

अगर आपने टिकट काउंटर से बुक की होगी और उसका ही तारीख 3 मई के पहले की होगी तो अभी तक कैंसिल करा नहीं सकते क्योंकि लगभग काउंटर सारे बंद है पर रेलवे के हिसाब से आपको 3 महीने तक का समय मिला है अपना काउंटर टिकट कैंसिल करा सकते हैं आप तब तक इसलिए रिफंड की कोई भी कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा क्योंकि हमारे पास लॉक डाउन के बाद भी लगभग 2 महीने का समय बचता है हम अपना काउंटर टिकट कैंसिल करा सकते हैं

रेलवे का काउंटर टिकट कैसे कैंसिल कराएं?

How to cancel railway ticket counter?

काउंटर टिकट का रिफंड कैसे मिलेगा?

आईआरसीटीसी का रिफंड कितने दिनों में हमारे अकाउंट में आ जाएगा?

In how many days IRCTC refund will come to our account?

रेलवे काउंटर बंद है तो काउंटर से लिया गया टिकट कैसे कैंसिल करें?

How to cancel the ticket taken from the counter if the railway counter is closed.

What to Do With Counter railway Ticket during Lockdown
Exit mobile version