Site icon IRCTC NEWS

soon railway central traffic control system in tundla

soon railway central traffic control system in tundla

रेल मंत्रालय गाजियाबाद-कानपुर रेलखंड के टूंडला स्टेशन पर आधुनिकतम रेलगाड़ी नियंत्रण प्रणाली की स्थापना की जा रही है. जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. केन्द्रीयकृत traffic control की सहायता से गाजियाबाद से कानपुर के मध्य चल रही सभी रेलगाडिय़ों को एक ही स्थान से संचालित किया जा सकेगा. इस अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से उत्तर मध्य रेलवे की लाईन क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि के साथ ही रेल संरक्षा भी बेहतर होगी.

Click Here for More Details

soon railway central traffic control system in tundla
Exit mobile version