Site icon IRCTC NEWS

Send a photo stop crime start by Indian Railway

ट्रेनों में लगातार बढ़ती वारदात पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है। रेलवे ने अपने नए प्रयास को ‘फोटो भेजो अपराध रोको’ मुहीम का नाम दिया है। इस मुहीम के चलते ट्रेन के भीतर और बाहर मामूली वारदातों मसलन चेन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी, पर्स चोरी आदि की लाइव तस्वीर मंडल या जोन को भेजने वालो को एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

इसी तरह महिला से छेड़छाड़ या मारपीट की तस्वीर भेजने वाले को पांच हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।

रेलवे ने इस योजना को फिलहाल मुंबई में शुरू किया है। जल्द ही इसे सभी मंडलों में लागू किया जाएगा।

 

Source: http://www.bhaskar.com/news/MH-PUN-railway-start-new-effort-to-stop-crime-in-trains-4845983-NOR.html

Send a photo stop crime start by Indian Railway
Exit mobile version