रेल रूट की सिक्युरिटी जीआरपी उधार के सामान पर कर रही है
फरीदाबाद रेल रूट पर बम धमाके की धमकियां मिलने के बावजूद इस तरह के मामलों से निपटने के लिए जीआरपी में सिक्युरिटी संसाधनों का टोटा है। यहां के रेल रूट की सिक्युरिटी जीआरपी उधार के सामान पर कर रही है। फिलहाल जीआरपी के पास सिक्युरिटी संसाधन के नाम पर सिर्फ हैंड मेटल डिटेक्टर है। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर तक भी सिविल पुलिस से उधार का लिया गया था। 26 जनवरी के मौके पर भी उधार लेने के बाद वापस कर दिया गया। (navbharattimes.indiatimes.com)
रेल रूट की सिक्युरिटी जीआरपी उधार के सामान पर कर रही है