As per Press Released by CR RPF Anil Kumar courageous work saving passenger life

आरपीएफ कांस्टेबल अनिल कुमार ने ठाणे जा रहे एक यात्री को बचा लिया

कांस्टेबल अनिल कुमार जो अपराध की रोकथाम और यात्री सामान का पता लगाने के लिए तैनात थे, ने देखा कि ट्रैक पर कूद गया और यात्री को प्लेटफॉर्म पर उठा लिया। ट्रेन के पास पहुंचने का लोको पायलट नं 18029 शालीमार एक्सप्रेस ने भी आपातकालीन ब्रेक लगाए।

अनिल कुमार ने तब दूसरी तरफ जाने के बाद खुद को बचाया। मध्य रेलवे को कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा यात्री के जीवन को बचाने के लिए अनुकरणीय और साहसी कार्य पर गर्व है।

मध्य रेलवे यात्रियों से आपकी सुरक्षा के लिए FOB, एस्केलेटर आदि का उपयोग करने की भी अपील करता है।

RPF Anil Kumar courageous work saving passenger life
Tagged on:         

One thought on “RPF Anil Kumar courageous work saving passenger life

  • December 8, 2019 at 12:58 AM
    Permalink

    जहाँ आज वर्दी वाले को लोग देखना नही चाहते ,,क्यो की आज वर्दी आम आदमी के ऊपर गुण्डागर्दी करने के लिए बदनाम है,खाली किसी की कमजोर की कमजोरी का फायदा उठा कर पैसे एठने के लिए बदनाम है, आम आदमी कही सेफ नही ,,इसलिए आज कोई पुलिस वाले के चक्कर से दूर रहना चाहता है,,कोई सच के लिए आगे नही आता,,क्योकि सभी के अन्दर एक डर बैठ गया है और डर होना जायज भी है सब रकछक भक्छक बन चुके है,,,,पर जब ऐसा वाकया सुनने को मिलता है कोई वर्दी वाले कि तोह सच मे गर्व होता है कि इन्सानियत अभी भी है,,,,वर्दी से ऊपर इन्सानियत है पर ऐसा कुछी में देखने को मिलता है,,ऐसे भारत के सच्चे सपूत को मेरा प्यार भरा सलाम दिल से,,,वन्दे मातरम

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *