Site icon IRCTC NEWS

कम दूरी के किराये बढ़ा सकती है रेलवे

कम दूरी के किराये बढ़ा सकती है रेलवे

रेलवे की आर्थिक सेहत सुधारने में जुटी सरकार कम दूरी के किराये बढ़ा सकती है। साथ ही, एयरलाइंस की तर्ज पर अगर ट्रेन में (चेयरकार आदि में) आप विंडो सीट, टेबल वाली सेंट्रल सीट या फिर लोअर बर्थ चाहते हैं तो किराये के साथ प्रीमियम भी देना पड़ सकता है।

रेलवे की माली हालत सुधारने के लिए बनी डी. के. मित्तल कमिटी ने ये सुझाव दिए हैं। उनके मुताबिक, छोटे रूट और इंटरसिटी मूवमेंट (400 किलोमीटर से कम का सफर) में किराया रोड ट्रांसपोर्ट से ज्यादा होना चाहिए। रेल किराया तय करते समय यह जरूर देखा जाना चाहिए कि लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराया कम और छोटी दूरी के सफर के लिए यह ज्यादा हो।

(http://hindi.economictimes.indiatimes.com)

Click here for Read Complete news

कम दूरी के किराये बढ़ा सकती है रेलवे
Exit mobile version