Site icon IRCTC NEWS

Railway Cancelled Tickets till 30 June more Updates

Railway Cancelled Tickets till 30 June more Updates रेलवे ने 30 जून तक बुक हुए ट्रेन टिकट कैंसिल कर दिए

रेलवे ने बताया कि अगले आदेश तक मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और सबर्वन सर्विसेस बंद रहेंगी। यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा। उधर, रेलवे ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में 13 मई से सभी यात्रियों का डेस्टिनेशन एड्रेस लेना भी शुरू किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में मदद मिल सके।

जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू

एसी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू कर सकता है। रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, 22 मई से स्पेशल एसी के साथ ही दूसरी ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी किए जाएंगे।

इस महामारी की घड़ी में अगर सबसे ज्यादा तकलीफ परेशानी हुई हो तो वह उन लोगों को है जो अपने घरों से दूर हैं दूसरे राज्य में है दूसरे शहरों में लोग डाउन जाने की 23 मार्च से फंसे हुए हैं और अब तक अपने घर वापस जाने के लिए उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला है.

Railway Cancelled Tickets till 30 June more Updates
Exit mobile version