रेल ट्रैक से ट्रक पर टैंकर लोड करते वक़्त एक ईंधन टैंकर में आग लग गई
उत्तरी कर्नाटक के बेलगाम में रेल ट्रैक से ट्रक पर टैंकर लोड करते वक़्त एक ईंधन टैंकर में आग लग गई। जल्द ही यह आग फैलने लगी और इस टैंकर से सटे दूसरे टैंकर तक फैल गई, नतीजा यह हुआ कि तकरीबन 70 हजार लीटर पेट्रोल और 70 हज़ार लीटर डीजल जल गया।
ऐसे में काफी मुशक्कत के बाद जिन टैंकर्स में आग लगी थी, उन्हें दूसरी बोगियों से अलग किया गया और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
Click here for Read Complete News
रेल ट्रैक से ट्रक पर टैंकर लोड करते वक़्त एक ईंधन टैंकर में आग लग गई
Pingback:रेलवे में एफडीआई की कोई जरूरत नहीं है-एनएफआईआर