Now Get Railway Ticket with Cash On Delivery Facility
अब आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करिए और टिकट की डिलिवरी अपने घर पर पाइए। यही नहीं, ट्रेन टिकट बुक करने के बाद आप पेमेंट भी तब कर सकेंगे जब आपके पास टिकट आ जाए। यानी, यह काफी हद तक वैसे ही जैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनते हैं।
इस फसलिटी के जरिए आईआरटीसी उन कस्टमर्स को टारगेट कर रही है जो किसी न किसी कारण से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करवाते हैं। कई बार लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के यूज से बचने के लिए ऐसा करते हैं (http://khabar.ndtv.com)
Now Get Railway Ticket with Cash On Delivery Facility