Site icon IRCTC NEWS

कोटा से उधमपुर जाने वाली ट्रेन का नया नंबर 19805 तथा उधमपुर से कोटा का नया नंबर 19806 हो जाएगा

कोटा से उधमपुर जाने वाली ट्रेन का नया नंबर 19805 तथा उधमपुर से कोटा का नया नंबर 19806 हो जाएगा।  ट्रेन कोटा से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 12.10 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2.35 बजे उधमपुर से रवाना होकर दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे कोटा आएगी।
22 स्टेशनों पर रुकेगी
ठहराव: साप्ताहिक ट्रेन रास्ते में इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर छावनी,  पठानकोट छावनी, कठुआ, जम्मूतवी आदि 22 स्टेशनों पर रुकेगी।  कुल सफर 1094 किमी का होगा।
Source Page (Read Complete News): http://www.bhaskar.com/news/RAJ-KOT-kota-udaipur-weekly-holiday-train-will-regular-from-today-4804203-NOR.html

 

कोटा से उधमपुर जाने वाली ट्रेन का नया नंबर 19805 तथा उधमपुर से कोटा का नया नंबर 19806 हो जाएगा
Exit mobile version