Journey tickets through reservation counters काउंटर टिकट कैसे कैंसिल करें यह सवाल लगभग सबके मन में है शायद बहुत लोगों को इसका जवाब ना मालूम हो
क्या आप जानते हैं के इंडियन रेलवे ने लगभग 14 से 90 करोड़ 9400000 टिकट कैंसिल की है लॉकडाउन के दौरान अगर रिपोर्ट की मानें तो उसे आपसे 5500000 बुकिंग 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच में हुई थी जो कैंसिल किया गया और 660 करोड का रिफंड 3900000 बुकिंग के ऊपर कर दी गई है
अब रही बात जिसने टिकट रेलवे के काउंटर से बुक कराया है वह कैंसिल कैसे करें वह रिफंड कैसे लें तो उसके लिए ली भी रेलवे ने कहा है कि आप 31 जुलाई तक रेलवे का काउंटर टिकट कैंसिल करा सकते हैं
यानी कि लॉक डाउन के 2 महीने बाद तक का टाइम आपके पास रहेगा आपका काउंटर टिकट कैंसिल कराना और पूरा रिफंड लेने के लिए, हां अगर लॉकडाउन बढ़ता है या ऐसा कुछ होता है तो अभी तक इसके लिए कोई नोटिफिकेशन या कोई जानकारी नहीं आई है.
counter ticket cancellation time
Journey tickets through reservation counters काउंटर टिकट कैसे कैंसिल करें