घर से घर तक की सुरक्षित व आरामदायक यात्रा
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उनके लिए पर्यटन अब कष्टकारक नहीं, बल्कि सुखद एहसास होगा क्योंकि रेलवे यात्रा के दौरान आने वाली सारी जरूरतों व तकलीफों का जिम्मा स्वयं लेगा. ऐतिहासिक, धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों के पर्यटन के लिए घर से निकलते ही स्टेशन पहुंचने, साइट पर घूमने-फिरने के लिए टैक्सी व अन्य वाहन, भोजन, गाइड, सामान उठाने-रखने, होटल से लेकर फिर घरवापसी तक होने वाली सारी जहमत अब पर्यटकों को नहीं उठानी होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन घर से निकलकर घर तक पहुंचने के दरम्यान सभी सुविधाएं व सेवाएं यात्रियों को मुहैया कराएगी.रेलमंत्री की पहल पर आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए विशिष्ट सोजना अर्थात् घर से घर तक की सुरक्षित व आरामदायक यात्रा देने की तैयारी शुरू कर दी है.
घर से घर तक की सुरक्षित व आरामदायक यात्रा-आईआरसीटीसी