Indian Railways official app “IRCTC Connect”
भारतीय रेलवे की आधिकारिक एप्प “आई.आर.सी.टी.सी. कनेक्ट” के जरिए आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप देशभर में किसी भी जगह के लिए रेलवे टिकट बुक करवा सकते हैं।
1. सबसे पहले एप इंस्टॉल करें।
2. फिर अगर आपका पहले से आईआरसीटीसी पर अकाउंट है तो उससे लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
3. इसके बाद आप जिस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
4. ट्रेन सर्च करके आप जिस श्रेणी (स्लीपर, सामान्य, एसी) में सफर करना चाहते हैं उस पर प्रेस करें। फिर एप आपको सीटों की उपलब्धता बताएगा।
5. इसके बाद अपने बारे में डिटेल्स भर दें।
6. इसके बाद पेमेंट ऑप्शन होगा, जहां आप टिकट का पेमेंट कर दें। अब आपका टिकट बुक हो गया।
फीचर्स
1. इसमें आप ट्रेन सर्च कर सकते हैं और टिकट बुक करवा सकते हैं।
2. टिकट का स्टेट्स चैक कर सकते हैं और टिकट को केंसल करवा सकते हैं।
3. अगर आप पहले से आई.आर.सी.टी.सी. के रजिस्टर्ड यूजर हैं तो इस एप्प में डायरेक्ट लॉग-इन कर सकते हैं।
4. नए यूजर्स इस एप्प के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
5. अपकमिंग जर्नी अलर्ट की सुविधा।
आई.आर.सी.टी.सी. की यह आधिकारिक एप्प एंड्रॉयड, विंडोज के साथ-साथ कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध है।