Site icon IRCTC NEWS

टोल फ्री नंबर पर ऐसे करें काल

टोल फ्री नंबर पर ऐसे करें काल
पोस्ट कमांडर योगेश यादव का कहना है कि रेल यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री को सुरक्षा से संबंधित परेशानी आ रही है तो वह अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1322 अथवा 182 पर काल करेगा। काल करते वक्त यात्री ने सर्वप्रथम अपनी ट्रेन का नाम, कोच नंबर, पीएनआर नंबर, सीट नंबर व क्या समस्या है नोट करवानी है। यह नंबर पूरे देश में जाएगा जिसे जीपीआरएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) की मदद से अपनी-अपनी डिवीजन के मुताबिक आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी ट्रेस करेंगे। जिस किसी डिवीजन अथवा आरपीएफ व जीआरपी थाना के अधीन यह कंप्लेंट आएगी वह अपने जवानों को तुरंत ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले सुरक्षा मुहैया करवाने का आदेश करेगा। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले ही आरपीएफ व जीआरपी के जवान यात्री को सुविधा मुहैया करवाएंगे। –  (jagran.com)
टोल फ्री नंबर पर ऐसे करें काल
Exit mobile version