Site icon IRCTC NEWS

ट्रेन टिकट खो गया, फट गया तो आप ले सकते हैं डुप्लीकेट टिकट

ट्रेन टिकट खो गया, फट गया तो आप ले सकते हैं डुप्लीकेट टिकट

रेलवे स्टेशन के सुपरीटेंडेंट से सीधे मिलें। सुपरीटेडेंट को यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर, बुकिंग दिनांक, पीएनआर नंबर और आपके नाम और उम्र का प्रूफ दें।

डुप्लीकेट टिकट जारी करने के लिए आपसे अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। सैकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के टिकट पर 50 रुपए और अन्य क्लास के टिकट के लिए 100 रुपए का चार्ज लेकर डुप्लीकेट टिकट जारी करने का पत्र देगा। यह पत्र दिखाकर डुप्लीकेट टिकट आपको रिजर्वेशन काउंटर से लेना होगा। (http://www.punjabkesari.in)

Click here for Read Complete news

ट्रेन टिकट खो गया, फट गया तो आप ले सकते हैं डुप्लीकेट टिकट
Exit mobile version