Site icon IRCTC NEWS

Bollywood Promotion on Wheels Special trains details

ट्रेनों के माध्यम से प्रचार अभियान और प्रचार को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए रेलवे ने अनूठी और नई पहल की है, Bollywood Promotion on Wheels Special trains details आइये जानते हैं ये किस पहल किस बात हो रही हैं और ये किस तरह रेलवे की कमाई का एक और जरिया बन सकता हैं.

बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 4 को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मेसर्स फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ आईआरसीटीसी और पश्चिम रेलवे द्वारा पहली बार “प्रमोशन ऑन व्हील्स” स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। सेलिब्रिटीज और मीडिया इस 8-कोच विशेष ट्रेन से यात्रा करेंगे जो मुंबई सेंट्रल से 16/10/2019 को रवाना होगी और अगले दिन 17/10/2019 को नई दिल्ली पहुंचेगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी श्री रविंदर भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चूंकि स्पेशल ट्रेन कई राज्यों और महत्वपूर्ण जिलों जैसे कि सूरत, वडोदरा, कोटा स्टेशनों से होकर गुजरेगी, इसलिए दर्शकों और दर्शकों के बीच व्यापक प्रचार सुनिश्चित है इन लोकप्रिय रेलवे स्टेशनों पर मीडिया का भी ध्यान खिचेगी. इस संबंध में रेलवे ने पैन-इंडिया प्रचार और देश की लंबाई और चौड़ाई में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए इन एफटीआर (पूर्ण शुल्क दरों) ट्रेनों का उपयोग करने के लिए आगामी फिल्मों के साथ कई प्रमुख प्रोडक्शन हाउस से संपर्क किया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ऐसी ट्रेनों को संभालने के लिए नोडल एजेंसी होगी।

कला, संस्कृति, सिनेमा, टेलीविजन, खेल आदि के प्रचार और प्रचार के लिए। ये ट्रैन चलाई जा रही हैं अब यह कितनी कारगर साबित होती हैं ये तो आनेवाले वक़्त ही बताएगा. वैसे आप को क्या लगता हैं कैसा ये रेलवे का आईडिया क्या यह रेलवे की आमदनी बढ़ाएगा या दूसरी कुछ आइडियाज की तरह ये भी सिर्फ न्यूज़ बनकर रह जाएगी.

Bollywood Promotion on Wheels Special trains details
Exit mobile version