Site icon IRCTC NEWS

राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा पॉलीथिन

राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा पॉलीथिन
राजधानी के रेलवे स्टेशन में फल व पूड़ी-सब्जी सहित अन्य खाने-पीने की वस्तुएं धड़ल्ले से पॉलीथिन में पैक कर बेची जा रही हैं। कैरी बैग का भी खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है। यह स्थिति राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों की है, जबकि रेल मंत्रालय ने करीब सालभर से स्टेशनों पर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं राज्य सरकार ने राज्य में इसके उत्पादन पर बिक्री पर पूर्ण रोक लगा रखी है। इसके बावजूद रेल प्रशासन इस पर रोक लगाने के बजाय कार्रवाई के नाम पर सालभर से केवल नोटिस और चेतावनी दिए जा रहा है।(naidunia.jagran.com)
Click and Read Complete news
राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा पॉलीथिन
Exit mobile version