Summer Hobby Course started by Indian Railway NCR
As press Released by NCR On behalf of North Central Railway Women’s Welfare Organization, Headquarters, Allahabad, from 15.05.2018, Summer Hobby Course for children of Railway Officers / employees and non-railway employees were launched in the direction of President Mrs. Amita Chauhan, President. . Classes of this course have been organized in Kalavar, Railgov Colony, Subedarganj. Skating, taekwondo, art and craft and dance courses will be taught by trained trainers in Summer Hobby course running till 15.06.2018.
On this occasion, Smt. Urmila Ojha, Smt. Gauri Satyanarayan, Smt. Poonam Garg, Smt. Amita Naik, Smt. Supriya Sinha, Smt. Alka Agrawal, Smt. Nupur Agarwal and Smt. Shalini Verma were present on the occasion.
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, इलाहाबाद की ओर से दिनांक 15.05.2018 से रेलवे अधिकारियों / कर्मचारियों के बच्चों तथा नॉन रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स का शुभारम्भ श्रीमती अमिता चौहान, अध्यक्षा महोदया के दिशा-निर्देश में किया गया । इस कोर्स की क्लासेस कलरव,रेलगॉव कोलोनी, सूबेदारगंज में आयोजित की गयी है । दिनांक 15.06.2018 तक चलने वाले समर हॉबी कोर्स में स्केटिंग,ताइक्वान्डो, आर्ट एवं क्राफ्ट एवं डांस कोर्सो को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा सिखाया जायेगा।
इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला ओझा, श्रीमती गौरी सत्यनारायण, श्रीमती पूनम गर्ग,श्रीमती अमिता नायक, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा,श्रीमती अल्का अग्रवाल, श्रीमती नूपुर अग्रवाल एवं श्रीमती शालिनी वर्मा उपस्थित रहीं।