Site icon IRCTC NEWS

200 Special Train from 1st June 2020

200 Special Train from 1st June 2020 just anounced by Railway via Tweet

जब से लॉक डाउन है सब परेशान हैं और सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासियों को हो रही है आज एक राहत भरी समाचार आया.

पीयूष गोयल ने आज देर शाम ट्वीट कर बताया कि आगामी 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी। बुकिंग किस दिन से शुरू होगी इसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

यह खबर उन लोगों के लिए बहुत मायने रखती है जो श्रमिक Special में जाना नहीं चाहते और ना ही टिकट के लिए आवेदन कर पाए हैं और अपने मनचाहे समय से और मनचाहे ट्रेन से जाना चाहते हैं उनके लिए यह सचमुच अच्छा समाचार है.

जैसे ही हमें ट्रेनों के बारे में कोई अन्य जानकारी मिलती है हम उसे अपडेट करेंगे जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए बुकमार्क करिए.

200 Special Train from 1st June 2020
Exit mobile version