फाटक पर लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए सिरदर्द
रोहतक-गोहाना-पानीपत रेल लाइन शहर के अंदर से गुजरी हुई है। रेल लाइन पर शहर में तीन मुख्य मार्गाें पर फाटक बनी है। इनमें महम रोड, बरोदा रोड व जींद रोड शामिल है। जींद रोड स्थित फाटक पर रेलवे ओरवब्रिज (आरओबी) का काम चल रहा है। इसी के चलते जींद मार्ग से वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा है। जींद आने-जाने वाले सभी वाहन मुख्यत: बरोदा रोड की फाटक से गुजरते है। ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों की संख्या लगभग तीन गुणा बढ़ गई है। जींद रोड पर ही नई अनाज मंडी है। अनाज मंडी में पहुचने वाले किसानों, व्यापारियों व आम लोगों को भी अपने वाहनों के साथ बरोदा मार्ग से होकर आना-जाना पड़ता है। बरोदा मार्ग पर पूरा दिन वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। जब फाटक बंद होती है तो दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग जाती है।
Click here for Read Complete news
Pingback:Adults accused in the gang-rape case of a 51-year-old Danish woman