एक बॉयो टायलेट की कीमत तकरीबन 5 से 8 लाख रुपए
5 से 7 लाख तक का खर्च
पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर समेत भोपाल और कोटा डिविजन के सभी कोचों में बॉयो टायलेट लगाने के निर्देश दिए हैं, मगर बजट और लगाने की लंबी प्रक्रिया इस काम में आड़े आ रही है। एक बॉयो टायलेट की कीमत तकरीबन 5 से 8 लाख रुपए के बीच आ रही है। इस कीमत से इन्हें लगाने की रफ्तार धीमी है। जबलपुर डिवीजन में ही अभी तकरीबन 550 कोचों में इन्हें लगाया जाना है।
रेलवे वर्कशॉप में ही लग सकता है
– कोच में बॉयो टायलेट फिट करने की प्रक्रिया लम्बी व खर्चीली है।
– इसे पमरे के भोपाल स्थित सीआरडब्ल्यूएस में ही लगाया जाता है।
– इसके अलावा अजमेर और हुबली रेल वर्क शॉप में लगते हैं।
– जबलपुर वर्कशॉप में इन्हें लगाना मुश्किल है।
– इसे लगाते समय कोच को पूरी तरह से झुकाना होता है।
एक बॉयो टायलेट की कीमत तकरीबन 5 से 8 लाख रुपए