सूचना मिलने के महज पांच सेकण्ड में सक्रिय हो जाती है रेलवे पुलिस
ट्रेनों में अपराध पर अंकुश के लिए मध्यप्रदेश रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई हाईटेक हे्ल्पलाइन (एप) को दिल्ली, मुंबई, पंजाब आदि से बधाइयां तो मिलीं। लेकिन पांच दिन में क्राइम को लेकर किसी ने भी मदद नहीं मांगी। हालांकि अफसरों ने पुलिस की दक्षता परखने के लिए खुद लैपटॉप, बैग आदि चोरी होने की सूचना देकर कार्रवाई का रिस्पांस टाइम चेक किया। इस सुविधा की खासियत है कि फरियादी की सूचना मिलने के महज 5 सेकंड में रेलवे पुलिस उस तक पहुंचने की कवायद शुरू कर देती है। (http://naidunia.jagran.com)
सूचना मिलने के महज पांच सेकण्ड में सक्रिय हो जाती है रेलवे पुलिस