Site icon IRCTC NEWS

रेलवे स्टेशन को बतौर आम रास्ता प्रयोग में न लाया जाए

रेलवे स्टेशन को बतौर आम रास्ता प्रयोग में न लाया जाए

कोटद्वार रेलवे स्टेशन को अब आम रास्ते की तरह प्रयोग में नहीं लाया जा सकेगा। रेल महकमे ने कड़ा रवैया अपनाते हुए रेलवे परिसर के चारों ओर की फैनसिंग की मरम्मत करनी शुरू कर दी है। फैनसिंग मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही करीब 30 हजार की आबादी को अपने आवासों तक पहुंचने के लिए लंबा फेर काटना पड़ेगा।

ओवरब्रिज तो दिया नहीं, जो रास्ता आवागमन को था, उसे भी बंद कर दिया। यह बात हम नहीं, लकड़ीपड़ाव व काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र की करीब तीस हजार आबादी कह रही है, जो प्रतिदिन रेलवे स्टेशन के होकर अपने घरों को निकलती थी।

Click here Read Complete news link

रेलवे स्टेशन को बतौर आम रास्ता प्रयोग में न लाया जाए
Exit mobile version