Site icon IRCTC NEWS

माल गोदाम के श्रमिकों का स्थायीकरण होना चाहिए-संघ के महामंत्री

माल गोदाम के श्रमिकों का स्थायीकरण होना चाहिए-संघ के महामंत्री

 

संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने कहा कि माल गोदाम के श्रमिकों का स्थायीकरण होना चाहिए. श्रमिकों को पहचान,वरदी,रेल पास एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाये. सहमति के बावजूद अब तक कार्यान्वयन नहीं हो सका है. मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार व राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार उपस्थित थे.
श्रमिकों की अहम भूमिका : रामकृपाल यादव
मुख्य अतिथि स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि रेल को चलाने में माल गोदाम के श्रमिकों की अहम भूमिका है. श्रमिकों के शोषण को करीब से देखा है. ठेकेदार व दबंगों के माध्यम से शोषण होता रहा है. कोई भी श्रमिक की ताकत को इग्नोर नहीं कर सकता है.आपकी जायज मांगें पूरी होंगी.
click here for Read More or News Credit link
माल गोदाम के श्रमिकों का स्थायीकरण होना चाहिए-संघ के महामंत्री
Exit mobile version