ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को अनियंत्रित होने से बचा लिया
डुप्लीकेट पंजाब मेल जब अपनी पूरी रफ्तार से लखनऊ की ओर आ रही थी तो उतरेठिया-सुलतानपुर रेलखंड पर उसके इंजन से नीलगाय टकरा गई। ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को अनियंत्रित होने से बचा लिया। नीलगाय की टक्कर से उसका हौज पाइप टूट गया जिसे ठीक करने में ड्राइवर व गार्ड को खासी मेहनत करनी पड़ी। करीब 45 मिनट बाद वह हौज पाइप ठीक कर सके। ट्रेन के चारबाग स्टेशन पहुंचने पर सीएनडब्लू कर्मियों ने गाड़ी का हौज पाइप बदलकर उसे रवाना किया।
Click here for Read More OR News Source link
ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को अनियंत्रित होने से बचा लिया