Site icon IRCTC NEWS

चार जोन को जोड़ने वाला यह देश का सम्भवत: एकमात्र स्टेशन

चार जोन को जोड़ने वाला यह देश का सम्भवत: एकमात्र स्टेशन

 

सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और साऊथ सेंट्रल रेलवे को जोड़ने वाला यह देश का अनोखा स्टेशन है। इसके साथ ही देश के लगभग हर कोने के लिए खंडवा से सीधी ट्रेन है।

1866 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बना खंडवा जंक्शन संभवत: देश का एकमात्र स्टेशन है, जहां चार रेलवे जोन और मंडल जुड़ते हैं। भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाले जंक्शन पर ब्रॉडगेज लाइन के सेंट्रल रेलवे मुंबई और वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर मिलते हैं। वहीं मीटरगेज ट्रैक पर वेस्ट्रर्न रेलवे मुंबई और साऊथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद का संगम होता है।

Click Here for Read Complete News

चार जोन को जोड़ने वाला यह देश का सम्भवत: एकमात्र स्टेशन
Exit mobile version