सावधान रेलवे में 17 हजार कांस्टेबल की फर्जी भर्ती
यह गिरोह फर्जी वेबसाइट के जरिए बड़े विभागों की बडे पैमाने पर भर्ती का विज्ञापन जारी करवाते हैं। सूचना मिलने पर बेरोजगार युवक उस वेबसाइट के जरिए संपर्क में आते हैं।
जिनसे 200 से 500 रूपए आवेदन शुल्क के नाम पर मंगवाते हैं। यह राशि डिमांड ड्राफ्ट या क्रेडिट या डेबिड कार्ड के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाते हंै।
एक अनुमान के अनुसार इसकी सूचना जारी करवाने से लेकर हकीकत उजागर होने तक एक लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी इनसे संपर्क कर चुके होेते हैं। जिसके अनुसार अगर एक अभ्यर्थी से 500 रूपए के हिसाब से 50 लाख रूपए की राशि जमा हो जाती है। (http://rajasthanpatrika.patrika.com)
अगर कोई भर्ती रेलवे में होगी तो राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचार पत्रों और रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर भी अधिसूचित किया जाएगा.
सावधान रेलवे में 17 हजार कांस्टेबल की फर्जी भर्ती