जीआरपी ने हाल के दिनों में खुद में काफी बदलाव किया

रेल डीजी ने कहा कि बात जीआरपी एप की हो या फिर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा की। हमने सभी में बेहतर काम किया है। हालांकि गर्मी के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसे रोकने के लिए चोरी की धारा को अब लूट में बदल दिया गया है।

ये भी कहा रेल डीजी ने

– प्रदेश के बाहर की गैंग की पहचान कर उन्हें पकड़ने की तैयारी कर ली गई है।

– ट्रेनों में अब ऑब्जर्वर टीम तैनात रहेगी, जो सिर्फ अपराधियों पर नजर रखेगी।

– ये पूरी तरह से सिविल ड्रेस में होगी और तकनीकी तौर पर अपडेट रहेगी।

– चोरों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ रहे हैं।

– चोरों के साथ उन्हें छुड़वाने वालों पर भी नजर है। http://naidunia.jagran.com

जीआरपी ने हाल के दिनों में खुद में काफी बदलाव किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *